भिण्ड, 28 अप्रैल। जिला पंचायत के वार्ड क्र.17 की ग्राम पंचायत मेहरा में दो सीसी रोड हनुमंत सिंह के मकान से गजेन्द्र सिंह के दरवाजे तक, माता के मन्दिर से ऊदल बघेल के घर तक के निर्माण कार्य का भूमि पूजन जिला पंचायत सदस्य पुष्पलता-डॉ. अवधेश प्रताप सिंह द्वारा विधि विधान से पूजन करके किया गया।
भाजपा नेता डॉ. अवधेश प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि उक्त सडकों के निर्माण से ग्राम वासियों को आवागमन में मदद मिलेगी। लंबे समय से इन सडकों के निर्माण की ग्राम वासियों द्वारा मांग की जा रही थी। इस अवसर पर जनपद पंचायत सदस्य राजेन्द्र कुशवाहा, ग्राम पंचायत के सरपंच महेन्द्र सिंह चौहान, मुन्ना, हीरासिंह, कौशलेन्द्र सिंह, आलोक सिंह, विजय सिंह, कल्याण बघेल, धर्मेन्द्र, यदुवीर सिंह, इन्द्रपाल सिंह उपस्थित थे।