-दंदरौआ धाम परिसर में चल रहे खेल का महाकुंभ में हुई घुडसवारी दौड प्रतियोगिता
भिण्ड, 28 अप्रैल। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआधाम मेले में सोमवार को घुडसवारी दौड और बैलगाडी दौड प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसका शुभारंभ 1008 महामण्डलेश्वर महंत रामदास महाराज ने घोडे का पूजन कर किया। प्रतियोगिता में पहले स्थान पर बिजली नाम का घोडी रही। दूसरे स्थान पर चेतक रहा। घुडसवारी प्रतियोगिता को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला।
दंदरौआधाम के महंत रामदास महाराज के सानिध्य में आयोजित हो रही खेल प्रतियोगिता घुडसवारी दौड में शामिल होने के लिए दतिया, रंच्चौली, मिहोली, बंधोली, बडेरा, मेहगांव, अजनौधा से घुडसवार अपने-अपने घोडे और घोडी लेकर शामिल हुए। जिसमें से पहले स्थान पर भानुप्रताप सिंह की घोडी बिजली पहले स्थान पर रही, वहीं दूसरे स्थान पर प्रतिपाल सिंह यादव का घोडा चेतक रहा। प्रथम स्थान पर रहने पर घोडी बिजली के मालिक को 21 हजार रुपए तथा दूसरे पर रहे घोडा चेतक के मालिक को 11 हजार रुपए का पुरस्कार दंदरौआ धाम के महंत 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज द्वारा दिया गया। इस अवसर पर रामबरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, प्रमोद चौधरी, कालीचरण सिंह गुर्जर, सरपंच दर्शन सिंह गुर्जर, कुंवरराज सिंह गुर्जर, विनोद सिंह, हरिओम बरुआ सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
अलवेल की बैलगाडी ने पाया पहला स्थान
इसी क्रम में बैलगाडी दौड प्रतियोगिता में अलवेल सिंह जाट मिहोली, दीपक यादव बिचरौली दतिया, निहाल सिंह परिहार बंधौली बैलगाडी दौड में भाग लिया। जिसमें अलवेल सिंह जाट मिहोली की बैलगाडी में प्रथम स्थान पर रही और दूसरे स्थान पर निहाल सिंह परिहार बंधौली की बैलगाडी रही। प्रथम स्थान पर रहने पर 21 हजार रुपए और दूसरे पर 11 हजार रुपए आने वाले बैलगाडी सवार को पुरस्कार दंदरौआ धाम के महंत 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज द्वारा दिया गया।