विभिन्न स्थानों पर लगी आग फायर बिग्रेड ने तत्काल बुझाया

ग्वालियर, 27 अप्रैल। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भीषण गर्मी के चलते एक दर्जन स्थानों पर छोटी व बडी आग लग गई। जिस पर फायर बिग्रेड के अमले ने तत्काल पहुंचकर काबू पाया। उपायुक्त सतपाल सिंह चैहान ने बताया कि आनंद नगर रमेश पैलेस के पास रात में डीपी में आग लग गई। आग की खबर पर तुरंत काबू पाया गया। ग्राम रारुआ एवं आसपास के गांवों में बीती रात आग बुझाने हेतु फायर वाहन रवाना किया गया। 15 गाडी पानी फायरिंग कर आग पर काबू पाया गया है। पुलिस कंट्रोल रूम से विक्की फैक्ट्री के पास रामपुरा गांवों एवं जौरासी पर रोड किनारे जंगल में आग की सूचना पर एक एक फायर वाहन दोनों जगह रवाना किया गया। रामपुरा में आग अधिक होने से 2 फायर वाहन और रवाना किए गए। जिनसे अभी तक 5 गाडी पानी फायरिंग की गई हैं। हॉस्पिटल रोड पर नाट्य मंदिर गौशाला में आग लग गई। आगग की सूचना पर तत्काल फायर वाहन रवाना किया गया। एक गाडी पानी फायरिंग कर आग को तत्काल बुझाया गया। आग से दो गाय जलने के कारण गंभीर अवस्था में एनिमल एंबुलेंस से रवाना की गई। गौशाला में भट्टी पर खाना बनने के कारण आग लगी थी, जिससे भूसे एवं लकडियों में आग लगी।