भाविप ने पहलगाम आतंकी हमले में पीडितों को दी श्रद्धांजलि

भिण्ड, 25 अप्रैल। भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड ने नगर के परेड चौराहे पर एकत्रित होकर कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों से पहलगाम में भ्रमण के लिए आए निर्दोष हिन्दू सैलानियों को धर्म पूछकर कायराना हमला कर गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना से संपूर्ण राष्ट्र में आक्रोश व्याप्त है।
भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड ने इस हमले में घायल हुए लोगों के अच्छे स्वास्थ्य और दिवंगत पुण्यात्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना एवं श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। साथ ही भारत सरकार से इस हमले और षडयंत्र रचने वाले दोषियों के कार्रवाई की आवाज उठाई। इस अवसर पर प्रांतीय संयोजक डॉ. हिमांशु बंसल, शाखा अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा, सचिव राजमणि शर्मा, कोषाध्यक्ष रेखा भदौरिया, रामशरण पुरोहित, कमलेश सेंथिया, अजय बसेडिया, अशोक शर्मा, राधामोहन चौबे, वीरेन्द्र जोशी, ओमप्रकाश अग्रवाल, राजीव त्रिपाठी, पंकज जैन, गणेश भारद्वाज, मुकेश मिश्रा, विनोद दूरबार, अश्वनी दंडोतिया, मनोज साथिया, राजीव उपाध्याय, रामकुमार भदौरिया, नाथू भदौरिया आदि उपस्थित रहे।