यूसी मास की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के 32 बच्चे करेंगे सहभागिता, 24 को इंदौर रवाना होंगे

भिण्ड, 22 अप्रैल। शहर के हाउसिंग कॉलोनी स्थित यूसीमास अबेकस एकेडमी के 32 छात्र छात्राएं 26 अप्रैल को इंदौर के बास्केट बॉल कॉम्प्लेक्स रेस कोर्स रोड के सभागार में होने वाली 20वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होकर भिण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे।
एकेडमी के संचालक अनिल जैन के अनुसार 20वीं राज्य स्तरीय यूसीमास की इस प्रतियोगिता में मप्र के लगभग छह हजार बच्चे शामिल होंगे, जो अपने-अपने वर्ग की परीक्षा देंगे । जिसमें 6 राउण्ड में परीक्षा आयोजित की जाएगी। एक राउण्ड में हजार बच्चों के बैठने की क्षमता रहेगी। प्रत्येक वर्ग में अलग-अलग पुरस्कार दिए जाएंगे। सभी छात्रों को 8 मिनट में 200 गणित के जटिल सवालों को हल करने का लक्ष्य दिया जाएगा। इसमें 5 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चे शामिल होंगे। भिण्ड के विभिन्न विद्यालयों के 32 छात्र इस प्रतियोगिता में शामिल होकर अपनी कला को प्रदर्शित करके भिण्ड का नाम रोशन करेंगे।
ज्ञात हो पिछले 7 वर्षों से लगातार भिण्ड के छात्रों ने विशेष योग्यता हासिल कर स्टेट लेवल, नेशनल लेवल एवं इंटर नेशनल लेवल पर शामिल होकर एवं चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भिण्ड का नाम रोशन किया है। गत दिसंबर माह में दिल्ली में हुई अंतर्राष्ट्रीय यूसी मास की प्रतियोगिता में भिण्ड के आठ बच्चों ने 35 देशों के 4500 बच्चों कों पीछे छोडते हुए चैंपियन बनकर भिण्ड का नाम रोशन किया। विगत चार माह से यह सभी बच्चे अपनी शिक्षिका वर्षा जैन के निर्देशन में इस परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं। 16 अप्रैल को इनका प्री टेस्ट हुआ था, जिसमें 35 बच्चों का इस प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। ये सभी बच्चे अपने संचालक एवं शिक्षकों के साथ 26 अप्रैल एवं 4 मई को इंदौर एवं उज्जैन के लिए रवाना होंगे। इन बच्चों को 28 अप्रैल को इंदौर के अभय प्रसाल सभागार में मलेशिया के यूसी मास फाउंडर डीनो वांग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।