भिण्ड, 21 अप्रैल। मौ क्षेत्र के ग्राम पंचायत घमूरी के हार में नरवई में अचानक आग लगने से लगभग एक किमी के एरिया में आग भडक गई। सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत घमूरी के सरपंच अंजना/ करू राणा एवं पंचायत सचिव संजीव यादव, सहायक रामबाबू शर्मा ने तत्काल समय पर पानी के टैंकर पहुचाए और मालनपुर एवं मौ नगर परिषद से फायर बिग्रेड बुलाकर तत्काल आग पर काबू पाया गया। हालांकि आगजनी की इस घटना से कोई धन, जनहानि नहीं हुई है। सावित्री बाई/ प्रकाश सिंह यादव के अलावा जिनका भी नुकसान हुआ है उन्हें सरपंच, सचिव द्वारा उन्हें तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।