जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत पक्षियों के लिए पेडों पर बांधे सकोरे

भिण्ड, 21 अप्रैल। जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत परिषद की नवांकुर संस्था पावन पथ समाजसेवा जनकल्याण समिति भिण्ड द्वारा अटेर जनपद के आदर्श ग्राम उदन्नखेडा में पक्षियों के लिए पेडों पर सकोरे बांधे गए।
इस अवसर पर जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने सभी नागरिकों से अपील की कि इस भीषण गर्मी को देखते हुए आप सभी भी पशुओं एवं पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए अपने-अपने घरों के आस-पास पानी एवं खाने का इंतजाम करें। संस्था द्वारा चलाए जा रहे सकोरा अभियान अंतर्गत गांव में भी पेडों पर सकोरे बांधे गए और उनमें पानी एवं दाना डाला गया। विकास खण्ड समन्वयक अटेर सोहन सिंह भदौरिया तथा संस्था प्रमुख अतुलकांत शर्मा, प्रस्फुटन समिति सदस्यों ने भी सकोरों में पानी एवं दाना डालकर सभी से पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए अपने-अपने घरों के आस-पास पानी एवं खाने का इंतजाम करने की अपील की। इस दौरान गांव में एक दर्जन से अधिक पेडों पर सकोरे बांधे गए।
संस्था प्रमुख अतुलकांत शर्मा ने बताया कि विकास खण्ड अटेर में सेक्टर क्र.दो सुरपुरा के ग्रामों में निरंतर ग्रीष्मकाल में पक्षियों को दाना एवं पानी देने के लिए सकोरा अभियान विगत तीन वर्ष से चलाया जा रहा है। निरंतर कार्य करते हुए अभी तक कुल 450 सकोरे लगाए जा चुके हैं। इस अवसर परामर्शदाता रचना भदौरिया, अंकित धाकरे, प्रस्फुटन समिति सदस्य देवेन्द्र सिंह नरवरिया, लक्ष्मण सिंह नरवरिया सहित पावन पथ समाजसेवा जनकल्याण समिति के सदस्य उपस्थित थे।