ग्वालियर पुलिस का सात दिवसीय महिला सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान
ग्वालियर, 19 अप्रैल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर एवं एएसपी सुमन गुर्जर एवं डीएसपी महिला सुरक्षा किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में ग्वालियर पुलिस की ऊर्जा डेस्क द्वारा सात दिवसीय विशेष महिला सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान तहत शनिवार को ऊर्जा डेस्क प्रभारियों ने पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के भीडभाड वाले बाजारों तथा सार्वजनिक स्थानों एवं स्कूल व कोचिंग में अभियान चलाया गया।
डीएसपी महिला शाखा किरण अहिरवार एवं थाना कोतवाली प्रभारी उपनिरीक्षक मोहिनी वर्मा ने थाना क्षेत्रांतर्गत माहेश्वरी धर्मशाला सराफा बाजार में महिला चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें सराफा बाजार, महाराज बाडा पर दुकानों में काम करने वाली महिलाएं उपस्थित हुईं। जिन्हें डीएसपी महिला शाखा एवं थाना कोतवाली प्रभारी ने महिला संबंधी अपराध, साइबर अपराध एवं उनसे बचाव के संबंध में जागरूक किया और डीएसपी महिला शाखा किरण अहिरवार ने महिलाओं की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्या का समाधान कर समझाइश दी और पुलिस अधिकारियों के नंबर भी शेयर किए, ताकि आवश्यकता होने पर वह तत्काल पुलिस को सूचना दे सकें। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान पुलिस टीम ऐसे आवारा लडकों के खिलाफ कार्रवाई करेगी जो स्कूल-कॉलेज तथा कोचिंग संस्थानों के आस-पास या आने-जाने वाली लडकियों या महिलाओं के साथ कमेंट या छींटाकशी करते हैं।
इस अवसर पर थाना कोतवाली प्रभारी उप निरीक्षक मोहिनी वर्मा द्वारा कामकाजी महिलाओं को साइबर अपराधों के प्रतिभी जागरूक किया गया और बताया कि सोशल मीडिया, अंजान लिंक, ओटीपी शेयर न करें, अंजान एप डाउनलोड न करें आदि के संबंध में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को डिजीटल अरेस्ट के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कानून में डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई प्रावधान नहीं है और न ही कानूनन किसी से व्हाट्सएप या फोन के माध्यम से पुलिस कोई पूछताछ करती है, यह सब धोखाधडी और सायबर अपराध होता है। कार्यक्रम में उपस्थित कामकाजी महिलाओं ने ग्वालियर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान की सराहना की और इसे एक अच्छी पहल बताया। उन्होंने कहा कि ग्वालियर पुलिस के इस अभियान के कारण काम करने वाली महिलाओं में आत्मविश्वास एवं सुरक्षा की भावना आई है। कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा अपनी समस्याओं को खुलकर पुलिस अधिकारियों को बताया गया और उनके द्वारा ऐसे स्थान भी बताए गए जहां आवारा लडके खडे होकर आने जाने वाली महिलाओं पर छींटाकशी करते हैं, पुलिस द्वारा ऐसे स्थानों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत सिद्धार्थ स्कूल सराफा बाजार में थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक मोहिनी वर्मा एवं थाना स्टाफ द्वारा स्कूल के छात्र-छात्राओं को महिला संबंधी अपराध, साइबर अपराध एवं उनसे बचाव के संबंध में जानकारी दी गई और प्रोजेक्टर पर फोटो और वीडियो दिखाकर जागरूक किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को विश्वास दिलाया गया कि पुलिस से डरे नहीं पुलिस दुश्मन नहीं दोस्त है। उपस्थित छात्राओं से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ में पूछा गया और घर या स्कूल से बाहर निकलते ही रोड पर आवारा किस्म के लडकों के द्वारा उन्हें परेशान तो नहीं किया जाता है इस संबंध में भी उनसे वार्तालाप की गई और छात्राओं को महिला हेल्पलाइन एवं बेटी की पेटी तथा 100 डायल के बारे में जानकारी दी गई।