सभी विधायक व सांसद बाताएं कि किस तरह बनेगा हाइवे : संत कालीदास

-संतों के स्वास्थ्य को देखते हुए अनशन पर विराम
-संत बोले-ठोस निर्णय तक जारी रहेगा अखंड आंदोलन

भिण्ड, 18 अप्रैल। ग्वालियर-भिण्ड हाईवे सिक्स लेन और गौ अभ्यारण की मांग को लेकर नौवे दिन से चल रहा अनशन संत समाज के स्वास्थ्य को देखते हुए शुक्रवार को समाप्त करा दिया गया। दो संत अभी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। बताया गया है कि अखण्ड आंदोलन जारी रहेगा। संत समाज की मांग पर शनिवार 19 अप्रैल को दोपहर खण्डा रोड पर जिले के सभी विधायक सांसद आएंगे, अपना मत रखेंगे।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि मप्र सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला, गोहद विधायक केशव देसाई, भिण्ड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की मौजूदगी में संत समाज के साथ चर्चा हुई। अखिल भारतीय संत समिति जिला अध्यक्ष संत कालीदास महाराज ने कहा कि अगर पांचों विधायक एवं सांसद सभी संत समाज के सामने तय करें किस तरह हाईवे बनेगा और सभी जन किस तरह प्रयास करेंगे। दंदरौआ धाम के महंत रामदास महाराज, हरिनिवास अवधूत महाराज चिलोंगा ने भी सभी को संबोधित किया।
कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि संत हमारे भगवान हैं पर हाइवे समय आने पर ही बनेगा। उन्होंने संत समाज से अखण्ड आंदोलन समाप्त करने की प्रार्थना की। अखिल भारतीय संत समिति जिलाध्यक्ष संत कालीदास महाराज ने अखण्ड आंदोलन समाप्त करने से मना कर दिया। हालांकि मंत्री कल फिर आने का बोलकर गए हैं। गोहद विधायक केशव देसाई ने कहा कि संत समाज और भिण्ड की जनता का सरकार भाव समझे, हाइवे का जल्द निर्माण हो। इस अवसर सैकडों आमजन और समाजसेवी मौजूद रहे।