भिण्ड, 16 अप्रैल। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड उमेश पाण्डव के आदेशानुसार एवं न्यायाधीश/ सचिव जिविसेप्रा भिण्ड सुश्री अनुभूति गुप्ता के मार्गदर्शन में स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल भिण्ड में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से विशेष न्यायाधीश भिण्ड मनोज कुमार तिवारी (सीनि) उपस्थित रहे।
शिविर में उपस्थित न्यायाधीश ने विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को नालसा एसिड अटैक पीडितों के लिए कानूनी सेवाएं योजना, 2016 के आलोक में विस्तारपूर्वक सहज भाषा में समझाया एवं साइबर अपराधों, मोबाईल/ स्मार्ट फोन (व्हाट्सऐप, इंसटाग्राम, फेसबुक आदि) के माध्यम से होने वाले अपराधों से बचने हेतु जागरुकता प्रसारित करने के संबंध में विस्तारपूर्वक समझाया। बच्चों को पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत बच्चों के साथ होने वाले साइबर अपराधों जैसे- हनी ट्रैप, ऑन लाइन पीछा करना आदि के बारें में सरलतम भाषा में जानकारी दी गई तथा ऐसे किसी भी अपराध के संबंध में सबसे पहले अपने माता-पिता या अभिभावक को अवगत कराए तथा किसी भी अनजान नंबर से वीडियों कॉल न उठाएं।
इसी क्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड देवेश शर्मा ने समझाया कि यदि कोई ऐसा अपराध किसी के साथ गठित होता है तो वह संबंधित थाने की साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा सकता है। इसके साथ ही कानूनी सहायता के लिए नालसा के टोल फ्री नं.15100 या नालसा ऐप डाउनलोड कर उसपर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है एवं अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण या संबंधित तहसील विधिक सेवा समिति में संपर्क किया जा सकता है। कार्यक्रम में चीफ एलएडीसी हनुमंत बौहरे, असिस्टेंट एलएडीसी अधिवक्ता अमित थापक एवं विद्यालय के प्राचार्य धर्मेन्द्र शर्मा, अध्यापकगण, छात्र-छात्राएं, पीएलही भिण्ड सुमित यादव एवं बृजेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।