– चोरी नहीं मिली तो एक सप्ताह बाद करेंगे प्रदर्शन
भिण्ड, 14 अप्रैल। किन्नर समाज की गुरू अनारकली आज अपनी चोरी को लेकर एक दर्जन से अधिक किन्नरों के साथ दबोह थाने पहुंची और थाना प्रभारी राजेश शर्मा से मुलाकात की। उनके साथ मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश से आए किन्नर समाज के लोग भी साथ में रहे।
किन्नरों ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि थाना प्रभारी ने हम लोगों को आश्वासन दिया है कि पांच दिन में चोरी का खुलासा कर देंगे, अभी तो हमारे कम साथी आए हैं इसलिए हम लोग आज वापिस जा रहे हैं। लेकिन एक सप्ताह बाद चोरी का खुलासा पुलिस नहीं कर पाई तो दबोह की सडकों पर हजारों की संख्या में किन्नर समाज रोड पर उतर कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। यहां बताना मुनासिब होगा कि नगर के वार्ड क्र.चार निवासी अनारकली के यहां दस दिन पहले चोरों ने चोरी को अंजाम दिया था। जिसमे किन्नरों के लाखों रुपयों का माल गया था। तब से दबोह पुलिस चोरी का पता लगाने के लिए काफी प्रयास कर रही है पर चोरी का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है। अब थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने किन्नरों को पांच दिन का समय दिया है। यदि दबोह पुलिस चोरी का खुलासा कर लेती है तो निश्चित ही पुलिस की यह अब तक की सबसे बडी सफलता मानी जाएगी।