भिण्ड, 14 अप्रैल। बरोही थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल मोटर सायकिल सवार को डायल-112/100 सेवा ने समय रहते इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में घायल युवक की सहायता के लिए राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल को सूचना दी गई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल बरोही थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक अमित रावत एवं चालक उपेंद्र शर्मा ने घटना स्थल पर पहुंचकर बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से ज्ञानेंद्र सिंह परिहार पिता अमर सिंह परिहार उम्र 24 साल निवासी हजीरा ग्वालियर मोटर साइकिल से गिर कर घायल हो गया था। डायल-112/100 सेवा द्वारा घायल युवक को जिला अस्पताल भिंड पहुंचाया गया।