डॉ. अम्बेडकर के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा : आलोक शुक्ला

भिण्ड, 14 अप्रैल। भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर मेहगांव क्षेत्र के ग्राम खेरियातार स्थित में भीमराव अम्बेडकर के प्रांगण में साफ सफाई, धुलाई करके पूजा-अर्चना करवाई गई। इस अवसर मंत्री पुत्र आलोक राकेश शुक्ला ने संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर की मूर्ति पर प्रसाद, फल, बतासे, अगरबत्ती लगाकर माल्यार्पण किया। सरपंच खेरियातोर, अध्यक्ष जनपद पंचायत मेहगांव, जिला पंचायत सदस्य, कार्यकर्तागण रामप्रकाश पवैया, पूर्व पार्षद रामभरोसे जाटव, रामचरण जाटव, निगम, अतुल चौधरी, पीए मनोज कुमार जैन, चौधरी देवेश दीपू इमलिया, रघु गुर्जर, विकास पोरवाल, नरेन्द्र शर्मा, रवि इन्दोरिया, सतेन्द्र गुर्जर, डोयला, कालीचरण शाक्य आदि उपस्थित रहे।
संविधान निर्माता अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला पूर्व सुविधाएं न होने के बाबजूद कठिन परिस्थितियों में अध्ययन अध्यापन करके छुआ छूत पुरानी प्राथाओं और परम्पराओं के खिलाफ बिगुल फूका और संघर्ष करते हुए उच्च स्तर पर धनाभाव के बाबजूद अध्ययन किया और सामाजिक स्तर पर नवीन दिशा और दशा दिखाई जिससे ग्रामीण और शहरी जीवन में समाज का उत्थान किया और भारत के संविधान निर्माण में अमूल्य योगदान दिया। भारत वर्ष में सनातन धर्म में हर वर्ग जाति का योग दान के लिए वर्तमान में आवश्यकता है।