भिण्ड, 12 अप्रैल। जिले के ग्राम मइनई के नंदरौली वाले बाबा कछार (क्वारी नदी के किनारे) सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन 24 अप्रैल से होने जा रहा है। यह जानकारी आयोजनकर्ताओं ने दी। उन्होंने बताया कि भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ होगा। वहीं कथा का वाचन पं. कृष्णदास महाराज वृंदावन धाम द्वारा रोजाना दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक किया जाएगा। वहीं इस सात दिवसीय कथा का समापन 30 अप्रैल को होगा। वहीं संत भंडारा एक मई को होगा।