-भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर कीर्तिस्तंभ परिसर में हाइवे को लेकर हुआ संबोधन
भिण्ड, 11 अप्रैल। ग्वालियर भिण्ड हाईवे सिक्स लेन और गौ अभ्यारण की मांग को लेकर अखिल भारतीय संत समिति के नेतृत्व में जारी अखण्ड आंदोलन शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।
बताया गया है कि 12 अप्रैल शनिवार को सभी मन्दिरों में प्रभु हनुमान जन्मोत्सव के मौके सभी संत समाज गौ अभ्यारण और सिक्स लेन के लिए प्रार्थना करेंगे। आज दोपहर आचार्य सुबल सागर महाराज दूसरे दिन भी पहुंचे। अखण्ड आंदोलन स्थल पर पहुंचे हालांकि स्वास्थ्य ठीक नहीं था। गत शाम को जैन मन्दिर कीर्तिस्तंभ परिसर तक भगवान महावीर स्वामी की जयंती के मौके पर निकली शोभायात्रा में आचार्य सुबल सागर महाराज के साथ संत कालीदास महाराज, त्रिमूर्ति धाम महंत शिवप्रताप महाराज भी शामिल रहे।
इस अवसर अपने संबोधन में संत कालीदास महाराज ने सभी से इस धर्म के कार्य में शामिल होने की अपील की। आचार्य सुबल सागर महाराज ने कहा कि विधायक जी को बात ऊपर पहुंचाना चाहिए। भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने संत समाज को आश्वस्त किया कि सरकार तक बात अवश्य पहुंचेगी। इस अवसर जैन समाज के सैकडों लोग मौजूद रहे। शाम को संत समाज द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया।
अनवरत चलेगा यह आंदोलन
आंदोलन के दौरान कालिदास महाराज ने कहा कि यह आंदोलन तब तक चलेगा जब तक हाईवे को सिक्स लेन बनाने की घोषणा नहीं होती। यह मांग जिले की जनता की है, न कि किसी एक वर्ग की। इस मौके पर समाजसेवी मनोज दैयपुरिया, परशुराम सेवा संघ के जिला अध्यक्ष सोनू शर्मा और पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।