प्रभारी मंत्री सिलावट ग्वालियर के दो दिवसीय प्रवास पर आएंगे आज

ग्वालियर, 10 अप्रैल। जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट 11 अप्रैल को ग्वालियर के दो दिवसीय प्रवास पर आएंगे। वे सुबह 7:40 बजे रतलाम भिण्ड एक्सप्रेस से ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। यहां से होटल तानसेन जाएंगे।
निर्धारित कार्यकम के अनुसार प्रभारी मंत्री सिलावट सुबह 10:30 बजे मुखर्जी भवन पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम मे भाग लेंगे। दोपहर 1:40 बजे वायु सेना के विमानतल पर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगवानी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ग्वालियर से वायुमार्ग द्वारा अशोकनगर जिले के प्रवास पर जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी की विदाई के दौरान शाम 5:30 बजे भी प्रभारी मंत्री वायुसेना के विमानतल पर मौजूद रहेंगे। प्रभारी मंत्री सिलावट 12 अप्रैल को सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट के सभागार में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके बाद यहीं पर ग्वालियर नगर निगम की पेयजल एवं अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर नगर निगम आयुक्त व अन्य अधिकारियों की बैठक लेंगे। शाम 7:50 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचकर रतलाम एक्सप्रेस द्वारा इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे।