निगम के पीएचई अमले ने बंद कराए 13 अवैध वाहन धुलाई सेंटर

ग्वालियर, 10 अप्रैल। गर्मी के मौसम में जल समस्या को देखते हुए नगर निगम ग्वालियर द्वारा अवैध वाहन धुलाई सेंटरों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है तथा यदि चेतावनी के बाद भी धुलाई सेंटर संचालक धुलाई सेंटर बंद नहीं करते तो उनके कनेक्शन काटने के साथ ही सामान जब्त किया जा रहा है। जिसके तहत 17 अवैध धुलाई सेंटर बंद कराए गए।
सहायक यंत्री महेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार विभिन्न स्थानों पर अवैध धुलाई सेंटरों को बंद कराया गया। जिसके तहत आज जलप्रदाय संधारण उपखंड लश्कर पूर्व की संयुक्त टीम द्वारा वार्ड में हो रहे संचालित 13 वाहन धुलाई सेंटरों को तत्काल बंद कराया गया। जिसमें वार्ड क्र.34 में छप्पड वाला पुल पर लल्लन मियां के बगल में, वार्ड क्र.44 में हुजरात पुल चौराहे पर बन्नो बाई, समीना बाई, वार्ड क्र.57 में खूबी की बजरिया डॉक्टर सर्राफ के सामने, टाटा मोटर्स के पीछे बाडा में, वार्ड क्र.58 में हरीशंकर पुरम अशोक राजोरिया डी-18, नारायण ऑटो पार्ट्स डी-140, सोहेब सर्विस सेंटर एफ-322, झांसी रोड पर न्यू कार क्लिनिक, वार्ड क्र.59 में एसआर मोटर्स सर्विस, साहूजी कार क्लिनिक, भागीरथ ऑटोमोबाइल के धुलाई सेंटर बंद कराए गए। कार्रवाई के दौरान उपखंड के उपयंत्री शंभूदयाल श्रीवास्तव, राकेश सिंह दीक्षित, महेन्द्र सूर्या, राजेश कुशवाह, राहुल शर्मा, राजेश कुमार, नसरुद्दीन कुरैशी, कुलदीप सिकरवार एवं उपखण्ड के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।