अवैध अतिक्रमण को हटाकर वसूला जुर्माना

ग्वालियर, 10 अप्रैल। नगर निगम ग्वालियर के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
मदाखलत अधिकारी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त सिंघ प्रिय के निर्देशानुसार उपायुक्त सत्यपाल सिंह चौहान के निर्देशन में शहर में सुगम यातायात हो इसके लिए प्रतिदिन यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत आज प्राप्त शिकायत के आधार पर ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत प्राप्त शिकायत के आधार पर ट्रांसपोर्ट नगर का निरीक्षण में अतिक्रमण को हटवाया जाकर शिकायत का निराकरण किया गया। इसके साथ ही उक्त अतिक्रमण कारियों पर छह हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। उक्त कार्रवाई मदाखलत निरीक्षक विशाल जाटव एवं दल ग्रामीण उपस्थित रहा।
उपखण्ड लश्कर पूर्व के जलकर उपभोक्ताओं की पेयजल समस्याओं के निराकरण के लिए कंट्रोल रूम गठित
गर्मी के मौसम में शहर में पेयजल व्यवस्था सुद्रण बनी रहे इसके लिए जल प्रदाय संधारण उपखण्ड लश्कर पूर्व के लिए संजय कॉम्प्लेक्स के पीछे जयेन्द्रगंज पानी की टंकी पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। सहायक यंत्री महेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार गर्मियों में होने वाली पेयजल समस्या के लिए जल प्रदाय संधारण उपखण्ड लश्कर पूर्व ग्वालियर की संजय कंपलेक्स के पीछे जयेन्द्र गंज पानी की टंकी पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम पर प्राप्त शिकायतों के लिए सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक मोबाइल नं. 8965028938 एवं दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक मोबाइल नं. 9340356445 शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इस कंट्रोल रूम से वार्ड क्र.34, 44, 45, 46, 54, 55, 56, 57, 58, 59 के अंतर्गत क्षेत्र में पेयजल शिकायतों की समस्या के समाधान के लिए शिकायत दर्ज करा सकते हैं।