-संत बोले मांग पूरी होने तक जारी रहे आंदोलन, व्यापारियों ने बाजार बंद रखा
भिण्ड, 10 अप्रैल। नेशनल हाईवे 719 को सिक्स लेन बनाने की मांग को लेकर गुरुवार से संत समाज ने अखण्ड आंदोलन की शुरुआत कर दी है। इस आंदोलन में जिलेभर से सैकडों संत एकत्रित हुए हैं। वहीं, समाजसेवी संगठनों और पूर्व सैनिक संघ के पदाधिकारी भी आंदोलन में शामिल हुए। संत समाज के इस जनहित आंदोलन के समर्थन में भिण्ड शहर के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे, जिससे बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा।
खण्डा रोड पर दोपहर करीब 1.30 बजे शुरू हुए आंदोलन की शुरुआत संत समिति के अध्यक्ष कालिदास महाराज ने की। उन्होंने आंदोलन की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह संघर्ष समाज के व्यापक हितों के लिए है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित दंदरौआ धाम के महंत रामदास महाराज ने कहा, संत समाज किसी व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए नहीं, बल्कि गौ-रक्षा और सडक हादसों में युवाओं की जान बचाने के उद्देश्य से यह आंदोलन कर रहा है। हाईवे को सिक्स लेन किए बिना इन दुर्घटनाओं पर नियंत्रण संभव नहीं है।
महंत रामदास महाराज ने यह भी स्पष्ट किया कि संत समाज किसी प्रकार का श्रेय नहीं चाहता, न व्यक्तिगत और न ही राजनीतिक। उन्होंने कहा, हमारी एक ही मांग है कि एनएच-719 का चौडीकरण कर इसे सिक्स लेन बनाया जाए, ताकि अनगिनत जानें बचाई जा सकें। आंदोलन में जैन आचार्य सुबल सागर महाराज ने भी भाग लिया और शहरवासियों से संत समाज के इस जनहित आंदोलन को समर्थन देने की अपील की। वहीं भूमियाधाम के महंत हरिओम दास ने स्पष्ट किया कि मांगे पूरी होने तक आंदोलन अनवरत जारी रहेगा।
बाजार बंद का मिला-जुला असर
संत समाज के आंदोलन के समर्थन में भिण्ड शहर के व्यापारियों ने गुरुवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। दोपहर एक बजे तक बाजार पूरी तरह बंद रहा, लेकिन इसके बाद कुछ दुकानें धीरे-धीरे खुलने लगीं। बाजार बंद के कारण खरीदारी के लिए शहर आए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पडा। दूर-दराज से आए ग्राहक मायूस होकर लौटते नजर आए।