नामी गिरामी पहलवानों की हुई रोमांचक कुश्तियां 

भिण्ड, 08 अप्रैल। मौ नगर के वार्ड क्र.15 सलमपुरा में महामण्डलेश्वर 1008 महंत रामदास महाराज दंदरौआ धाम के सानिध्य में स्व. बाबूसिंह की स्मृति में अयोजित विशाल दंगल मेला में दूर-दराज से से आए नामी गिरामी पहलवानों की रोमांचक कुश्तियां का दर्शकों ने आनंद लिया।
दंगल मेला का शुभारंभ महंत रामदास महाराज ने मंत्रोच्चार से किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गोहद से कांग्रेस विधायक केशव देसाई, मौ तहसीलदार माला शर्मा सहित अन्य कई जन प्रतिनिधियों ने पहलवानों का उत्साह वर्धन किया। मेला निर्णायक कमेटी ने विजयी पहलवानों को इनाम राशि देकर सम्मानित किया। आयोजक उदयभान सिंह यादव ने सभी पहलवानों, अतिथियों, दर्शकों सहित सभी के प्रति आभार जताया है।