भिण्ड, 08 अप्रैल। आलमपुर में सोमवार की रात में महाते तिराहे पर बने शंकर जी के मन्दिर में अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी है। जिससे मन्दिर टूट कर पूरी तरह से धराशायी हो गया है। मन्दिर में टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके से लेकर भाग गया है।
नगर के समाजसेवी सेवानिवृत्त प्राचार्य हिम्मत सिंह कौरव ने अपने पिताजी स्व. रामदयाल महते की पुण्य स्मृति में पुलिया तिराहे पर वर्षों पहले पक्का भव्य मन्दिर बनवाया था। जिसमें शिव परिवार एवं उनके पिताजी रामदयाल महते की प्रतिमा स्थापित थी। उक्त मन्दिर में अज्ञात ट्रक ने सोमवार की रात में करीब 12 बजे टक्कर मार दी है। जिससे मन्दिर पूरी तरह से धराशायी हो गया है और मन्दिर के अंदर स्थापित उनके पिताजी की प्रतिमा सहित अन्य प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त हो गई है। मन्दिर के पास स्थित एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई है। चर्चा है कि शंकर जी के मन्दिर में टक्कर मारने वाला ट्रक रात्रि में कृषि उपज मण्डी आलमपुर से अनाज भरकर निकला था। जिसने मण्डी से चंद दूरी पर स्थित मन्दिर में टक्कर मार दी है।