330 क्वार्टर अवैध शराब एवं स्कूटी सहित तस्कर पकडा

ग्वालियर, 07 अप्रैल। ग्वालियर थाना पुलिस ने कोटेश्वर मन्दिर के पास से शराब तस्कर को पकड कर 330 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 20 हजार रुपए एवं स्कूटी बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध शराब की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में गत दिवस पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति कोटेश्वर मन्दिर के पास सफेद रंग की मैस्ट्री स्कूटी क्र. एम.पी.07 एस.डी.4952 से शराब बेचने के लिए खडा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर एएसपी सुमन गुर्जर ने थाना ग्वालियर पुलिस की टीम को मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।
सीएसपी ग्वालियर किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी ग्वालियर निरीक्षक मिर्जा आसिफ बेग ने थाना बल की टीम को मुखबिर के बताए स्थान कोटेश्वर मन्दिर के पास कार्रवाई करने हेतु भेजा गया। पुलिस टीम कोटेश्वर मन्दिर के सामने गली के ऊपर कुण्डी पर पहुंचा देखा तो मुखबिर के बताए हुलिया का एक व्यक्ति सफेद रंग की मैस्ट्री स्कूटी क्र. एम.पी.07 एस.डी.4952 लिए खडा दिखाई दिया, पुलिस टीम को देखकर उसने स्कूटी स्टार्ट कर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस टीम ने घेर कर पकड लिया और नाम व पता पूछने पर उसने शेरावाली माता मन्दिर के पास अनुक्कड की बगिया लधेडी ग्वालियर का रहने वाला बताया। पुलिस ने उसके पास मिली स्कूटी पर रखी प्लास्टिक की सफेद व लाल रंग की बोरी को चेक किया तो उनमें 300 देशी प्लेन शराब के क्वार्टर भरे मिले एवं स्कूटी की डिग्गी को खोलकर देखा तो उसमें 30 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा के मिले। 330 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कुल 59.400 लीटर कीमत लगभग 20 हजार रुपए मय मैस्ट्री स्कूटी को विधिवत जब्त किया गया और शराब तस्कर के खिलाफ थाना ग्वालियर में आवकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी ग्वालियर निरीक्षक मिर्जा आसिफ बेग, प्रधान आरक्षक जनक सिंह, आरक्षक राहुल भदौरिया, मोकम रावत, विवेक तोमर, अर्जुन सिकरवार, मलखान सिंह की सराहनीय भूमिका रही।