पेयजल समस्या के लिए कंट्रोल रूम पर करें शिकायत

घरों एवं सार्वजनिक स्थानों पर पानी का न करें अपव्यय

ग्वालियर, 07 अप्रैल। गर्मी के मौसम में शहर में पेयजल व्यवस्था सुद्रण बनी रहे इसके लिए जल प्रदाय संधारण उपखण्ड लश्कर पश्चिम क्षेत्र क्र.एक के लिए गजराराजा टंकी महाराज बाडा पर कंट्रोल रूम बनाया गया है।
सहायक यंत्री केसी अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार जल प्रदाय संधारण उपखण्ड लश्कर पश्चिम क्षेत्र क्र.एक के अंतर्गत वार्ड क्र.35, 37, 38, 39, 41, 42, 43, 49, 51 एवं 65 के अंतर्गत क्षेत्रों में पेयजल समस्या के त्वरित निराकरण किए जाने हेतु उपखण्डीय कार्यालय गजराराजा टंकी, महाराज बाडा पर कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज कराए जाने हेतु मोबाइल नं.9630976999 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। कंट्रोल रूम में सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक के लिए प्रभारी उपयंत्री कपिल कुशवाह एवं शिकायत दर्ज करने हेतु कर्मचारी प्रमोद जादौन एवं महेश सविता रहेंगे। इसके साथ ही दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे से प्रभारी उपयंत्री वेदप्रकाश चौहान एवं शिकायत दर्ज करने हेतु कर्मचारी प्रेम नारायण शर्मा एवं रामसुमिरन शर्मा उपस्थित रहेंगे। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने गर्मी के मौसम को देखते हुए शहर वासियों से अपील की है कि पीने योग्य पानी एवं अन्य साधन से उपलब्ध पानी का दुरुपयोग एवं अपव्यय ना करें। दुरुपयोग एवं अपव्यय करते हुए पाए जाने पर आपके नल कनेक्शनों को काटने की कार्रवाई के साथ-साथ जुर्माना वसूली की कार्रवाई की जाएगी एवं यदि किसी उपभोक्ता द्वारा अवैध रूप से निर्माण कार्य में पानी का दुरुपयोग किया जाता है, तो निर्माण कार्य रोकने की कार्रवाई की जाएगी।