* सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में फोकस करें
* समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
भिण्ड, 07 अप्रैल। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पीएचई विभाग अधिकारियों, समस्त सीईओ जनपद, सीएमओ को निर्देशित कर कहा कि किसी भी शासकीय हैण्डपंप में मोटर नहीं होनी चाहिए सुनिश्चित करें। अगर किसी शासकीय हैण्डपंप में मोटर डालकर अतिक्रमण किया गया है, तो तत्काल मोटर हटवाकर अतिक्रमण मुक्त कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित कर कहा कि सभी पेयजल वाहनों में जीपीएस लगवाया जाए। उन्होंने समस्त विभाग अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि उनके कार्यालय में पदस्थ सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समग्र आईडी आधार से लिंक होना अनिवार्य है। उन्होंने समग्र ईकेवाईसी की समीक्षा कर कहा कि संबंधित अधिकारी समग्र ईकेवाईसी पर विशेष ध्यान दें और काम में गति लाएं। यह बात उन्होंने साप्ताहिक समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक जिला पंचायत कार्यालय भिण्ड के सभागार में कही। बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुनील दुबे, अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल, एसडीएम भिण्ड अखिलेश शर्मा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी तथा कई अधिकारी वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि समस्त विभाग सीएम हैल्पलाईन में लंबित शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण में फोकस करें। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि समस्त विभाग सीएम हैल्पलाईन में लंबित शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण प्राथमिकता से करें ताकि जिले की ग्रेडिंग में कमी न आए। उन्होंने बैठक में ऊर्जा विभाग, खाद्य विभाग, पीएचई, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, वित्त विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा कर कहा कि उनके यहां जितनी भी शिकायतें लंबित हैं उनको तत्परता से निराकरण करना सुनिश्चित करें।