भिण्ड, 06 अप्रैल। महामण्डलेश्वर दंदरौआ सरकार की अध्यक्षता में संचालित मां सरस्वती सामाजिक एवं धार्मिक रामलीला मण्डल मेहगांव द्वारा धार्मिक आयोजन के क्रम में प्रभु रामजी के जन्मोत्सव के अवसर पर रामनवमी हर्षोल्लास से मनाई गई।
समिति के सदस्य व पात्रों ने रामलीला मैदान में राघव मंच पर उपस्थित होकर प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर आरती की और इस पुण्य अवसर पर प्रभु से मंगलमय जीवन की कामना की। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।