मुख्यमंत्री के आध्यात्मिक गुरु राजेश्वर दास महाराज होंगे अखण्ड आंदोलन में शामिल

– संत समाज करेगा सात अप्रैल शाम सात बजे व्यापारियों के साथ बैठक
– जैन मुनि पुलक सागर महाराज ने की सर्व समाज से बैठक में आने की अपील

भिण्ड, 06 अप्रैल। ग्वालियर भिण्ड हाईवे सिक्स लेन और गौ अभ्यारण की मांग को लेकर 10 अप्रैल को खण्डा रोड भिण्ड पर होने वाले अखण्ड आंदोलन के समर्थन का क्रम जारी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन सिंह यादव के आध्यात्मिक गुरु माने जाने वाले पूज्य आचार्य राजेश्वर दास जी महाराज ने अखण्ड आंदोलन में अपने सैकडों शिष्यों के साथ आने की घोषणा की।
आचार्य राजेश्वर दास महाराज ने कहा कि यह बहुत ही चिंता का विषय है कि संत समाज को सडक पर आना पड रहा है भिण्ड के सभी जन मानस को संत समाज के साथ खडा होना चाहिए यह मानव जीवन बचाने का धार्मिक अनुष्ठान हम तन मन धन से संत समाज के साथ हैं।


दूसरी तरफ अखिल भारतीय संत समिति जिला अध्यक्ष कालीदास महाराज के नेतृत्व में सात अप्रैल को शाम सात बजे जिले के व्यापारियों की बडी बैठक होगी, अखंड आंदोलन को सफल बनाने के लिए हो रही बैठक में सभी व्यापारी समाज से भाग लेने के लिए श्रीश्री 108 सुबल सागर महाराज ने अपील की कि सभी व्यापारी समाज को पूज्य संत समाज की मदद करनी चाहिए और सात अप्रैल को होने वाली बैठक में यह सभी मिलकर तय करें। बैठक में संत रामदास महाराज दंदरौआ धाम, कमलदास महाराज, हरिनिवास अवधूत महाराज, त्रिमूर्ति धाम महंत शिवप्रताप महाराज, हरिओम दास महाराज, राघव पुरी महाराज, रंजीता नंद भिण्डी बाबा सहित सैकडों समाजसेवी, व्यापारी समाज मौजूद रहेंगे।