जातिगत वैमनुष्यता ग्राम विकास में सबसे बडी बाधा : नायक

-असवार क्षेत्र के ग्राम सिकरी करियावली में लगाई ग्राम चौपाल

भिण्ड, 06 अप्रैल। लहार अनुविभाग के असवार क्षेत्र के ग्राम सिकरी करियावली में ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर संजीव नायक एडवोकेट ने कहा कि शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जागरूक होकर ग्रामीणों को पंचायत सचिव पटवारी आदि से लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर वर्ग गरीब किसान मजदूरों के हित में योजनाए संचालित कर रही है चौपाल में प्रधानमंत्री आवास, किसान कल्याण, किसान सम्मान निधि, संबल योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की विस्तार से जानकारी दी गई। चौपाल में शराब मुक्त गांव वनाने की दिशा में सभी ग्रामीणों को मिलकर एक मुहिम चलाने की बात कही। साथ ही सामाजिक समरसता को लेकर तथा गांव में अवैध शराब न बिकने तथा न पीने का संकल्प लिया गया।
चौपाल में उमाशंकर शर्मा ने कहा कि नशा हमारे शरीर के साथ परिवार को भी समाप्त करता है। हमारे गांव में पहली बार ऐसी चौपाल लगी है जिसमें सभी वर्गों के हित की बात कही गई है। लोगों ने सिकरी गांव को पूरी तरह से नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया। चौपाल में मौके पर तीस सदस्यीय ग्राम सुधार समिति बनाई गई, जिसमें प्रहलाद शर्मा एवं ग्रामीणों को शामिल किया गया। चौपाल में बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।