भिण्ड, 06 अप्रैल। विश्वकर्मा जन संगठन मप्र का बेताल सिंह गौड को पुन: प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संगठन द्वारा उनके समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका को देखते हुए यह निर्णय लिया है। उन्हें पुन: यह जिम्मेदारी मिलने पर समाज ने उनका स्वागत किया तथा मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की।
इस दौरान गौड ने कहा कि यह पद सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के उत्थान, युवाओं को शिक्षा एवं स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित करना है। मेरी प्राथमिकता रहेगी मैं संगठन के विश्वास पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा। विश्वकर्मा जन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज विश्वकर्मा एवं पूरे प्रदेश पदाधिकारियों ने भी गौड को बधाई दी है। सभी ने विश्वास जताया है कि उनके नेतृत्व में संगठन और समाज नई ऊंचाईयों को छुएगा। इस बीच राजेश विश्वकर्मा भोपाल, अमर विश्वकर्मा ललितपुर, रामबाबू डबरा, संतोष विश्वकर्मा ग्वालियर, हरि सिंह बाबूजी ग्वालियर, सुनीता विश्वकर्मा अशोकनगर, मोहन विश्वकर्मा ग्वालियर, रमेश विश्वकर्मा शिवपुरी, मनोज विश्वकर्मा भितरवार, राहुल विश्वकर्र्मा भिण्ड, नीतू विश्वकर्मा दतिया, संतोष विश्वकर्मा लहार, मनीष विश्वकर्मा लहार, संजय विश्वकर्मा इंदरगढ, मौ नगर संरक्षक डॉ. गोविंद सिंह गौड, मौ नगर अध्यक्ष लल्लूप्रसाद विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष दुर्गाचरण विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष कार्तिकेय विश्वकर्मा, सचिव रामनिवास विश्वकर्मा, सौरभ विश्वकर्मा, अग्रसेन विश्वकर्मा आदि ने बधाई दी है।