लोकसेवा केन्द्र का संचालन शनिवार को भी करें : अपर कलेक्टर

– शिकायत प्राप्त होने पर होगी नियमानुसार कार्रवाई

भिण्ड, 06 अप्रैल। अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय ने जिले के समस्त लोकसेवा केन्द्र संचालकों को निर्देशित कर कहा है कि निहित प्रावधान अनुसार लोकसेवा केद्र के सप्ताह में 6 दिन कार्य करने के स्पष्ट निर्देश हैं। किन्तु संज्ञान में आया है कि शनिवार को लोकसेवा केन्द्र बंद रहते हैं। अत: आपको सचेत किया जाता है कि अनुबंध अनुसार शनिवार को भी लोकसेवा केन्द्र का संचालन करना सुनिश्चित करें। जिससे आवेदकों/ आमजन को लोकसेवा गारंटी अधिनियम अंतर्गत सेवाओं के लाभ प्रदान किया जा सके एवं आमजन को असुविधा न हो। भविष्य में शिकायत प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

किसान तुअर का विक्रय समर्थन मूल्य पर करने हेतु पंजीयन 10 से

भिण्ड। शासन के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य पर किसानों से तुअर का उपार्जन किया जाना है, जिसके लिए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने किसानों की सुविधा हेतु जिले में प्रत्येक विकासखण्ड में कुल 6 पंजीयन केन्द्र निर्धारित किए हैं। किसानों से अपील है कि निशुल्क तुअर के पंजीयन केन्द्रों पर उपार्जन हेतु पंजीयन करा सकते हैं। किसान भाई सशुल्क सीएससी केन्द्र पर पंजीयन करवाकर शासन की समर्थन मूल्य का लाभ उठा सकते हैं। तुअर का उपार्जन 10 अप्रैल से प्रारंभ होना है, जो किसान भाई अपनी तुअर का विक्रय समर्थन मूल्य पर करना चाहते हैं, अपना पंजीयन कराना सुनिश्चित करें।