रंजिश के चलते हमला करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर, 05 अप्रैल। जिले की हस्तिनापुर थाना पुलिस ने रंजिश के चलते जानलेवा हमला करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी व स्कूटी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार फरियादी देवेन्द्र सिंह पुत्र कप्तान सिंह जाट उम्र 52 साल निवासी ग्राम गुंधारा ने ट्रॉमा सेंटर माधव डिस्पेंसरी ग्वालियर में थाना हस्तिनापुर पुलिस को शिकायत की थी कि 16 मार्च को सुबह वह छत वाला पंखा सही कराने के लिए दुकान पर डालने गया था, वापस आते समय गांव के ही एक व्यक्ति ने अपनी स्कूटी से मुझे टक्कर मारी, जिससे मैं रोड पर गिर गया तो मैंने कहा कि टक्कर क्यों मारी है तो वह मुझे गाली देने लगा और बोला तुझे अभी बता रहा हूं फिर वह गांव के ही तीन अन्य लोगों के साथ कुल्हडी व डण्डा लेकर मेरे घर आ गया और उन लोगों ने एक कुल्हडी मेरे भाई दशरथ को जान से मारने की नियत से गर्दन के पीछे मारी और एक कुल्हाडी बांए हाथ की कलाई में लगी जिससे खून निकल आया। उन लोगों ने लाठी मारी जिससे हाथ में मूंदी चोट आई व मेरे भाई जितेन्द्र को भी कुल्हाडी मारी जो पेट में लगकर खून निकल आया और वह वहीं गिर पडे उसके बाद वह लोग मुझे मारने के लिए मेरे पीछे दौडे तो मैं अपने घर के अंदर चला गया और अंदर से गेट बंद कर लिया, उसके बाद वह लोग गालियां देते हुए वहां से भाग गए। फरियादी की शिकायत पर से थाना हस्तिनापुर में आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र.14/25 धारा 281, 125(ए), 109, 115(2), 296, 3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामला संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी को थाना हस्तिनापुर पुलिस की टीम से उक्त प्रकरण में वांछित फरार सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कराने हेतु निर्देशित किया। एसडीओपी बेहट मनीष यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हस्तिनापुर उपनिरीक्षक राजकुमार राजावत ने पुलिस की एक टीम को आरोपियों की शीघ्र धरपकड हेतु लगाया और मुखबिर तंत्र के सक्रिय किया गया। दौराने विवेचना शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर से पुलिस टीम ने उक्त प्रकरण में फरार ग्राम गुंधारा थाना हस्तिनापुर जिला ग्वालियर निवासी मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण के संबंध में पूछताछ करने पर उसने आपसी विवाद में अपने साथियों के साथ मिलकर कुल्हाडी और लाठी से हमला कराना बताया। पुलिस द्वारा पकडे गए आरोपी की निशादेही पर ग्राम चपरौली से घटना में प्रयुक्त एक कुल्हाडी को जब्त कराया गया है तथा नेहरू कॉलोनी थाटीपुर ग्वालियर से घटना में प्रयुक्त स्कूटी जब्त की गई। थाना हस्तिनापुर पुलिस द्वारा उक्त आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर उसके फरार अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी हस्तिनापुर उपनिरीक्षक राजकुमार राजावत, आरक्षक सुरजीत सिंह, सर्वेश गुप्ता, देशराज, सुनील, केपी सिंह, राघवेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।