– नगर परिषद मालनपुर के अधिकारी जेसीबी की व्यवस्था नहीं कर पाए तो उन्होंने ट्रैक्टर में ट्राली लगाकर तुडवाया अतिक्रमण
भिण्ड, 05 अप्रैल। मालनपुर नगर परिषद द्वारा नेशनल हाईवे एवं सामूहिक शौचालय के पास सरकारी जमीन पर झुग्गी झोपडी डाल कई सालों से अवैध कब्जा करने वालो के खिलाफ कार्रवाई कर अतिक्रमण को तहस-नहस कर दिया। परिषद ने इस भूखण्ड पर अवैध निर्माण करने वालों को पहले नोटिस जारी किया था, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर गुरुवार को नगर पालिका कर्मचारी द्वारा नगर परिषद ट्रैक्टर में ट्राली लगाकर अतिक्रमण कर बनी झुकी झोपडियां को ध्वस्त कर दिया।
स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर अतिक्रमण हटवाना ही है तो पूर्ण रूप से हटाया जाए। क्योंकि हाईवे किनारे काफी अतिक्रमण है। कार्रवाई हो तो सब पर एक जैसी हो ना कि मुंह देखी कार्रवाई करें नगर परिषद अधिकारी। कार्रवाई का कारण अवैध रूप से बनाए गए ढांचे विकास योजना में बाधा डालते हैं और कानून व्यवस्था को भी प्रभावित करते हैं, जिस कारण नगर परिषद द्वारा यह कदम उठाया गया। नगर परिषद सीएमओ यशवंत राठौर ने बताया कि यह जमीन ग्रीन स्पेस के लिए आवंटित है, लेकिन ए के वी एन ने यह जगह नगर परिषद को डेवलपमेंट करने को दी है जिस पर अतिक्रमणकारियों ने अपना कब्जा बना रखा था उसी को हटवाने की कार्रवाई की जा रही है।