दोनियापुरा में भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

-टूर्नामेंट के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर की वेटिंग

भिण्ड, 05 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत दोनियापुरा में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। वहीं उन्होंने टूर्नामेंट के खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते हुए शुभकामनाएं दी और बैटिंग कर खेल का उद्घाटन किया।
क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश के खिलाडियों को खेल के क्षेत्र में टिप्स देकर प्रोत्साहित किया और कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। विकसित और समृद्ध भारत निर्माण के लिए खेलों का अवश्य महत्व है। आज उनकी ही प्रेरणा से खिलाडियों ने भारत का नाम रोशन करते हुए कई मेडल, गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल स्थिति को सुधारने का अद्वितीय माध्यम है। जब हम खेल खेलते हैं, तो हमारे शरीर की कसरत होती है, हमारी हड्डियों, मांसपेशियों की मजबूती बढती है और हम तंदुरुस्त और मजबूत बनते हैं। खेल करने से हमारी श्वांस नली सुचारू रूप से कार्य करती है और हमारा मस्तिष्क अच्छी तरह से काम करता है।