भिण्ड, 01 नवम्बर। दीपोत्सव की शुरुआत मंगलवार को धनतेरस से होगी। इसी दिन आयुर्वेद के जनक धनवंतरि की जयंती श्रृद्धा, उल्लास से मनाई जाएगी। धनतेरस पर परंपरा अनुसार खरीददारी के साथ धन के देवता कुबेर, मां लक्ष्मी, धनवतंरि और यमराज का पूजन-अर्चन कर सुख-समृद्धि की कामना की जाएगी। ग्रहीय योग इस बार धनतेरस पर खरीददारी के लिए शुभकारी रहेगा। इस दिन सोने-चांदी और घर के बर्तनों की खरीदारी करना शुभ माना जाता है। ज्योतिषाचार्य पं. पवनकृष्ण शास्त्री के अनुसार राशियों के अनुसार खरीददारी करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
धनतेरस पर खरीदारी व पूजन का मुहूर्त सुबह नौ बजे से दोपहर 1.30 बजे तक, शाम 7.30 बजे से रात 9.30 बजे तक एवं रात में 10.30 बजे से 1.30 बजे तक।
धनतेरस पर इस तरह करें पूजन
ज्योतिषाचार्य पवनकृष्ण शास्त्री बताते हैं-धन तेरस के रोज गाय को हरा चारा खिलावें दिन में दरवाजे पर चावल पर हल्दी पीस कर ओम बनाएं। कुबेर यंत्र को रात में पटा पर लाल बस्त्र बिछाकर स्थापित करें तथा धनतेरस पैकिट की सामग्री प्लेट में रखकर पटा पर रखें, पूजन करें। सामग्री में एक रुपया रख दें, फूल, चंदन, चावल चढ़ाकर दीपक जला कर मंत्र का जप करें, एक माला कमलगट्टा से या स्फटिक माला से ‘यक्षाय! कुबेराय वैश्रवणाय धन धान्याधि पतये, धन-धान्य, समृद्धिम मे देहि दापय स्वाहा’ का जाप करें। इसके अलावा शाम को गाय के गोबर का दीपक घी का दरवाजे पर रखें।
गोवर्धन पूजा पर स्थानीय अवकाश घोषित
भिण्ड। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने 5 नवम्बर शुक्रवार दीपावली का दूसरा दिन गोवर्धन पूजा पर जिले के स्थानीय अवकाश घोषित किया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 6 नवम्बर 2021 को शासकीय अवकाश घोषित किया जा चुका है। पूर्व में यह स्थानीय अवकाश कलेक्टर द्वारा 6 नवम्बर दीपावली का तीसरा दिन भाई दोज पर घोषित किया गया था।