अमृत युवा मण्डल का हुआ गठन, शाहरूख अध्यक्ष, सचिव आर्यन बने

नेहरू युवा केन्द्र संगठन के माध्यम से करेंगे सामुदायिक सेवा

भिण्ड, 01 नवम्बर। खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र संगठन के माध्यम से सोमवार को शहर के गौरी सरोवर पर स्थित बिहारी महिला योगा पार्क में जागरूक युवाओं द्वारा युवा मंडल का गठन किया। जिसका नाम अमृत युवा मंडल सर्वसम्मति से घोषित किया, साथ ही इस युवा मण्डल घोषणा एवं मप्र स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि खेल प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव एवं एनवाईव्ही चयन समिति के सदस्य नेहरू युवा केन्द्र संगठन, विशिष्ट अतिथि द्वय जिला खेल प्रशिक्षक खेल विभाग संजय पंकज, शासकीय शिक्षक एवं समाजसेवी गगन शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी दानवीर दीक्षित ने की। अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, तत्पश्चात युवा मण्डल की कार्यकारिणी घोषित की।
इस युवा मण्डल के अध्यक्ष- शाहरूख खान, उपाध्यक्ष संजना बघेल, सचिव आर्यन बौहरे, सहसचिव साक्षी जैन, कोषाध्यक्ष हर्षराज सिंह भदौरिया सहित सदस्य के रूप में खुशी जैन, तृप्ति राजावत, दीक्षा राजावत, नम्रता ओझा, अमन राजावत, धर्मेन्द्र राजावत, अभिषेक बघेल, राकेश अटल, नीरज मुजौरिया, अनिल, संजय कुमार, सचिन सिंह, रियाज मोहम्मद आदि कार्य करेंगे।