– 14 सिलाई मशीन व 8 प्रेस को जब्त, कॉपी एक्ट की धारा में होगी एफआईआर
भिण्ड, 19 मार्च। शहर के गोल मार्केट पर ऊषा कंपनी के टैग लगाकर सिलाई मशीन व प्रेस बेचने वाले दो व्यापारियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन व्यापारियों से भारी मात्रा में सिलाई मशीन समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान मिला है। पुलिस इन व्यापारियों के खिलाफ कॉपी एक्ट की धारा में एफआईआर किए जाने की तैयारी में है।
इलेक्ट्रॉनिक के बाजार में ऊषा कंपनी के प्रोडक्ट भिण्ड शहर में बेचे जा रहे हैं। इस बात की जानकारी लगने पर कंपनी के अधिकारी भिण्ड शहर पहुंचे। उन्होंने कोतवाली टीआई बृजेन्द्र सेंगर से मुलाकात की। टीआई ने कंपनी के अधिकारियों की निशान देही पर मंगलवार शाम करीब पौने आठ बजे गोल मार्केट पर परिणय होटल के सामने विनोद गुप्ता और नाथूराम गुप्ता को पकड लिया। दोनों से ऊषा कंपनी के टैग लगाकर बेचे जाने वाली 14 सिलाई मशीनें व 8 प्रेस को जब्त किया। इसके बाद वे गोदाम व दुकान से माल को जब्त करके पुलिस थाने लेकर पहुंचे। यहां पुलिस ने दोनों व्यापारियों को दबोचते हुए नकली प्रोडेक्ट लेकर आने के बारे में पूछा। इस पर उन्होंने लुधियाना से प्रोडेक्ट लेकर आना बताया है।
कर्मचारियों की शिकायत पर कराई जाएगी एफआईआर
इस पर पुलिस ने कंपनी के कर्मचारियों की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है। टीआई बृजेंद्र सेंगर का कहना है कि कंपनी के कर्मचारियों की शिकायत पर एफआईआर कराई जाएगी। अभी मामले की जांच की जा रही है।