– 27 मार्च को चंबल मैया की आरती कर पहुंचेंगे सिंधिया के महल
भिण्ड, 19 मार्च। भिण्ड-ग्वालियर हाईवे सिक्स लेन एवं गौ अभ्यारण की मांग को लेकर मेहंगाव के नाथूबाबा मन्दिर पर संत समाज ने प्रेस वार्ता की।
प्रेस वार्ता में अखिल भारतीय संत समिति जिलाध्यक्ष संत कालीदास महाराज ने बताया कि सिंधिया परिवार का हमारा पूरा क्षेत्र सम्मान करता है, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जब भिण्ड आए थे तो उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से कहा था कि सभी हमारे साथ दिल्ली चलें, हम नितिन गडकरी से सिक्स लेन करवा कर आएंगे, अब जब कोई नहीं गया और दिन प्रतिदिन हमारे नौजवान ग्वालियर-भिण्ड हाईवे पर काल कवलित हो रहे हैं, इसलिए सभी संतों से चर्चा कर यह निर्णय लिया गया है कि 27 मार्च को बरही ग्राम पर चंबल मैया की आरती पूजा कर सभी संत सिंधिया जी से मिलने महल जाएंगे और आग्रह करेंगे कि भिण्ड के नौजवानों के प्राण बचाने हम लोग आपके साथ दिल्ली चलने के लिए तैयार हैं। हमे पूरा विश्वास है कि सिंधिया भिण्ड वासियों और संतों के साथ दिल्ली जाकर सिक्स लेन हाइवे अवश्य मंजूर कराएंगे।
संत कालीदास महाराज ने बताया कि भिण्ड जिले पर भारी संकट आन पडा है, जिन नौजवानों, गृहस्थों ने संत समाज का हमेशा सम्मान किया है आज उन नौजवानों को बचाने के लिए आगे आना संत समाज का धर्म है। महाराज ने सभी उपस्थित जनमानस से 10 अप्रैल को खण्डा रोड पर अखण्ड आंदोलन के लिए तैयार रहने के लिए कहा।
दंदरौआ धाम महंत 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज ने कहा कि सभी भिण्ड वासी अखिल भारतीय संत समिति का साथ दें। पत्रकार वार्ता में 27 मार्च को संत समाज द्वारा सिंधिया महल के लिए कूच करेंगे। इस पुनीत कार्य में संत हरिनिवास अवधूत महाराज चिलोंगा, संत कमलदास महाराज टीकरी, संत प्रेमानंद सरस्वती चामुण्डा महाराज, संत राघवपुरी महाराज शाला मिहोनी, संत प्रद्युम्न महाराज मसूरी, संत हरिओम दास महाराज मेहंगाव, संत त्रिमूर्ति सरकार ऊमरी, संत अनिल महाराज समेत सभी मठों मन्दिरों के महंतों समेत सभी संत समाज का सहयोग रहा।