भिण्ड, 19 मार्च। शासकीय महाविद्यालय आलमपुर में 20 दिवसीय अल्पावधि रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार को समापन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जनभागीदारी समिति अध्यक्ष कल्याण सिंह कौरव एवं विशिष्ट अतिथि जिला सेडमैप भिण्ड के अश्वनी शर्मा एवं आईटीआई लहार से पल्लवी पाराशर उपस्थित थीं।
इस अवसर पर कल्याण सिंह कौरव ने कहा कि यह प्रशिक्षण विद्यार्थियों के रोजगार प्राप्ति में सहायक होगा। लक्ष्य तय कर तैयारी करें। रोजगार की कमी नहीं है। अभी एक गांव से 14 विद्यार्थियों का पुलिस में चयन हुआ है, यह उनकी योग्यता और कौशल के आधार पर ही हुआ है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. भगवान सिंह निरंजन ने कहा कि शिक्षा अध्ययन करते समय प्रत्येक विद्यार्थी का लक्ष्य होता है कि उसे अच्छा रोजगार मिले लेकिन अच्छे रोजगार के लिए उसे अच्छे कौशल भी विकसित करने होंगे। इस प्रशिक्षण में उन सभी कौशल के बारे में बताया गया जो रोजगार प्राप्ति में सहायक होते हैं। यह प्रशिक्षण निश्चित ही विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं।
सेडमैप भिण्ड के जिला समन्वयक अश्वनी शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण विद्यार्थियों को एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी बनाता है। इसमें जो स्किल डेवलप करने के लिए, पर्सनालिटी डेवलपमेंट करने के लिए बताया गया वह विद्यार्थियों के जीवन में काम आएगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मंदाकिनी शर्मा ने एवं आभार व्यक्त स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के प्रभारी डॉ. आदित्य दिवोलिया ने किया। इस अवसर पर सोनू सिंह कौरव, डॉ. अब्दुल इशाक शेख, डॉ. नीरज यादव, अनिल चौधरी, संजय नायक, अनूप उदेनिया, बलवीर सिंह, अमित कौरव, अजय कुशवाह, जीपी कुशवाह, लाखन सिंह कौरव, आनंद चौधरी, अजय शर्मा, मनोज गुप्ता, ऋषि त्रिवेदी एवं बडी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।