भिण्ड, 19 मार्च। ग्रहस्थ संत अनिल त्रिपाठी शास्त्रीजी 20 मार्च को अल्प प्रवास पर भिण्ड आ रहे हैं। जिनके स्वागत को लेकर दद्दाजी शिष्य मण्डल भिण्ड ने सभी भक्तों से अनुरोध किया है।
शिष्य मण्डल भिण्ड के मीडिया प्रभारी कमलकिशोर शर्मा ने जानकरी देते हुए बताया है कि 20 मार्च गुरुवार को शाम पांच बजे हमारे गुरुदेव बडे भैया सरकार अनिल त्रिपाठी शास्त्रीजी का बिहारी स्कूल डांक बंगला अटेर रोड भिण्ड पर आगमन हो रहा है। दद्दा शिष्य परिवार के सभी सदस्यों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर बडे भैया सरकार का आशीर्वाद प्राप्त करें और आगामी कार्यक्रम को लेकर भूमिका बनाने में सहयोग करें।