हम फाउण्डेशन ने मनाई सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती
भिण्ड, 31 अक्टूबर। राष्ट्र की एकता में सरदार वल्लभ भाई पटेल की विशेष भूमिका रही है उन्होंने आजादी के बाद देश को एकता के सूत्र में पिरोने के प्रयास किए और सफलता पाई उक्त बाद हम फाउण्डेशन के शाखा संरक्षक प्रो. रामानंद शर्मा ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर कही। इस मौके पर हम फाउण्डेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. इकबाल अली, प्रांतीय महासचिव नितिन दीक्षित, शाखा संरक्षक महेन्द्र चौधरी, कैलाश जैन, शाखा अध्यक्ष शैलेश सक्सेना, उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, कोषाध्यक्ष राजकुमारी जैन, प्रो. श्वेता सक्सेना, सतीश श्रीवास्तव इसराइल खान आदि उपस्थित थे।
हम फाउण्डेशन के शाखा संरक्षक महेन्द्र चौधरी ने सरदार वल्लभभाई पटेल के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्र की एकता बनाए रखने की सीख दी उन्होंने युवाओं से कहा कि वह देश का भविष्य है युवाओं को इन महापुरुषों के विचारों से सीख लेनी चाहिए और समाज सेवा के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए। इसी क्रम में प्रो. श्वेता सक्सेना ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल व्यक्तित्व के धनी व ईमानदार थे। उन्होंने कहा कि देश की अखंडता और एकता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए सभी को कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहिए।