भिण्ड, 18 मार्च। रंगपंचमी के अवसर पर बुधवार 19 मार्च को नगर पालिका प्रांगण में भव्य होली मिलन समारोह एवं फाग गायन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन पिछले 15 वर्षों से लगातार किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की शुरुआत पूर्वमंत्री लालसिंह आर्य द्वारा की गई थी, जब वे पहली बार विधायक निर्वाचित हुए थे। आयोजन की व्यवस्था के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता जयभान सिंह पवैया, वेदप्रकाश शर्मा, जयप्रकाश राजौरिया, कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला, विधायक अम्बरीश शर्मा, पूर्व सांसद नारायणकृष्ण शेजवलकर, पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया, ओपीएस भदौरिया, जिलाध्यक्ष देवेन्द्र नरवरिया समेत ग्वालियर-चंबल संभाग के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान फाग गायन में भाग लेने वाली समितियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। आगंतुकों की सुविधा के लिए पुराना बस स्टैंड पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
गुलाब और अबीर की होगी बरसात
वैसे तो होली का त्योहार पांच दिन का है और हर दिन होली खेली जाती है, लेकिन गोहद नगर में रंगपंचमी का विशेष महत्व है। पूर्वमंत्री लालसिंह आर्य ने गोहद नगर की ऐतिहासिक परम्परा को अनवरत जारी रखने के लिए होली मिलन समारोह व फाग महोत्सव का आयोजन आरंभ किया था। 19 मार्च को आयोजित होली मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा।