भिण्ड 10मार्च:- ब्रह्माकुमारीज गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर मालनपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बी ऐस ऐफ आर्मी के 50 नौजवानों ने भाग लिया। गोल्डन वर्ल्ड रीट्रीट सेंटर मालनपुर की संचालिका बी.के.ज्योति बहन ने कहा आप सब हैं तो हम सब सुरक्षित हैं। आप सब से हमारा परिवार और हमारा देश सुरक्षित है। हम सब भी सुरक्षित हैं। हम सबको मिलकर राजयोग मेडिटेशन करने की जीवन में आवश्यकता है क्योंकि आज के नाजुक समय में इस भागम भाग जिंदगी में हम सभी कहीं ना कहीं परेशान, हताश, निराश, उदास है l पोरसा सेवा केंद्र से बी के रेखा बहन ने कहा कोई तन से दुखी, कोई मन से दुखी, कोई धन से दुखी है, हम सब चाहते हैं की जिंदगी में सुख और शांति हो तो आप सभी अवश्य ही अपने जीवन में कुछ समय निकालकर राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास अवश्य करें परमात्मा को रोज याद करें स्वयं का आध्यात्मिक सशक्तिकरण करें l हम सभी को कहीं ना कहीं आध्यात्मिकता ध्यान देना चाहिए, ताकि हमारी आत्मिक शक्तिया जागृत हो सके। हम विकृतियों से दूर हो सके, हम सुख और शांति की तरफ जा सके स्वयं भी शांति का अनुभव कर सकेंगे औरों को मिल करा सकेंगे स्वस्थ स्वच्छ कैसे रहे इस पर भी अपने विचार रखें शारीरिक व्यायाम करना चाहिए। नृत्य डांस करना चाहिये, घूमना चाहिए। सात्विक भोजन करना चाहिए। मुख्य रूप से टेकननपुर से डॉक्टर अरुण, डॉ प्रिया, डॉक्टर राजमनी उपस्थित रहे तथा अपनी शुभ कामनाओं के साथ संस्था का आधार व्यक्त किया। बीके भावना बहन ने सभी आर्मी के नौजवानों को संस्था की गति विधियों से अवगत कराया। बी के सतनाम भाई ने मंच संचालन के साथ क्रोध मुक्त रहने की अपील की कार्यक्रम में सूरी नगर, मुरार से अर्चनाबहन, मुस्कान, पूजा, खुशबू, महेश, नीतेश आदि उपस्थित रहे।