भिण्ड 11मार्च:- ग्वालियर इटवा हाईवे को लेकर 2 मार्च 2025 को बड़े हनुमान मंदिर अटेर रोड पर मीटिंग कर संत समाज के द्वारा एक बड़ा निर्णय लिया गया है जिसमें यह तय किया गया है कि ग्वालियर भिंड हाईवे सिक्स लाइन ना होने से आए दिन मानव समाज एवं गौ माता की दुर्घटनाओं में मौत हो रही है ग्वालियर भिंड हाईवे सिक्स लाइन स्वीकृत करने की मांग को लेकर 10 अप्रैल 2025 को संत समाज द्वारा आंदोलन का ऐलान किया गया है यह संत समाज का निर्णय सराहनीय एवं परोपकारी है। पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों एवं बुजुर्गों द्वारा भी यह निर्णय लिया गया है। कि संत समाज के आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर भाग लेना है यह बात प्रेस को बताते हुए श्री मोहन सिंह कुशवाह प्रांतीय महामंत्री एवं श्री विजय दैपुरिया प्रांतीय संगठन सचिव द्वारा संयुक्त रूप से जारी की गई है संत समाज के आंदोलन में भाग लेने का समर्थन करने का पत्र महामंडलेश्वर श्री राम दास जी महाराज दंदरौआ धाम को पृथक से भेजा गया है आंदोलन का समर्थन करने वालों में प्रमुख रूप से श्री रमेश बाबू शर्मा अध्यक्ष श्री राम दत्त शर्मा संयोजक संयुक्त मोर्चा श्री संत कुमार जैन श्री गंगा सिंह भदोरिया श्री कालीचरण पुरोहित कार्यकारी अध्यक्ष एवं सचिव श्री सुरेश चंद सोनी श्री शेर सिंह कुशवाह रामबरन सिंह कुशवाह श्री कृष्ण स्वरूप शर्मा श्री दशरथ सिंह यादव श्री राम मोहन सिंह यादव श्री विजयराम शर्मा श्री जय नारायण श्रीवास्तव श्री राधाकांत शर्मा मीडिया प्रभारी आदि बुजुर्गों द्वारा पुरजोर आंदोलन का समर्थन किया गया है।