होली पर व्यवस्था बनाए रखने लहार में शांति समिति की बैठक आयोजित

-शांति व्यवस्था बनाए रखने की आम जनता से सहयोग की अपील

भिण्ड, 10 मार्च। होली का त्यौहार शांति पूर्ण तरीके से मनाया जाए, उसको लेकर पुलिस थाना लहार में शांति समिति की बैठक बुलाई गई, जिसमें सर्व समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित हुए। बैठक में सदस्यों से होली के त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की बात कही गई। इस अवसर पर एसडीओपी प्रवीण त्रिपाठी, थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा, सीएमओ रमाशंकर शर्मा एवं तहसीलदार लहार राजकुमार नागोरिया एवं विद्युत विभाग के जेई मौजूद रहे।
इस मौके पर एसडीओपी प्रवीण त्रिपाठी ने हौली के त्योहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने की समस्त नगरवासियों से अपील की, उन्होंने कहा कि सभी लोग होलिका दहन जहां पूर्व में होता रहा है, वहीं करें। सडकों के बीचों बीच होलिका दहन न करें। रंग गुलाल के प्रयोग में ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग न करें। चेहरे पर नकाब का प्रयोग न करें एवं भाईचारे के साथ एक-दूसरे को गुलाल लगाएं। होली के दिन सभी लोग अपने-अपने वाहन धीमी गति से चलाएं व तीन सवारी बैठकर नशे के हालत में बिल्कुल ड्रायविंग न करें। उन्होंने सर्व समाज को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रसन्न होकर ही होली का त्योहार मनाएं।
इस मौके पर थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने कहा कि होली दहन स्थानों को चिन्हित किया जाएगा एवं उन स्थानों पर अशांति न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। रात्रि में होली दहन तक विभिन्न स्थानों पर पुलिस का गश्त कर नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि बाजार में पार्किंग करते समय जगह का ध्यान दें और भले थोडी देर के लिए इधर-उधर जाएं, गाडी लॉक करके ही जाएं, इससे आप भी परेशानी से बचेंगे। आप थोडी देर के लिए गाडी छोडकर जाते हैं और चोर चोरी कर ले जाते हैं, फिर आप परेशान हम परेशान, इसलिए सावधान रहें, सुरक्षित रहें। होली के त्यौहार के दौरान कहीं उपद्रव की सूचना मिलती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, पुलिस हर समय आपके साथ है। इस मौके पर नगर के गणमान्य नागरिक एवं पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।