आशा, ऊषा एवं पर्यवेक्षकों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 10 मार्च। मप्र आशा, आशा सहयोगिनी श्रमिक संघ की लक्ष्मी कौरव के नेतृत्व में आशा और पर्यवेक्षकों की दयनीय स्थिति के लिए सभी जिम्मेदारों को जगाने के लिए सोमवार को थाली चम्मच की ध्वनि के साथ रैली निकालकर सीएमएचओ कार्यालय जिला भिण्ड में ज्ञापन देकर गौरी सरोवर के रास्ते कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर एडीएम को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि 29 जुलाई 2023 को भाजपा सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल में आशा, ऊषा एवं पर्यवेक्षकों की महापंचायत बुलाकर घोषणाएं की गई। लेकिन आज तक एक वर्ष आठ माह बीत जाने के बाद भी वे घोषणाएं पूरी नहीं हो पाई हैं। जबकि घोषणाओं के समय पर भी भाजपा सरकार थी और आज इस समय पर भी भाजपा की ही सरकार है। फिर भी यह घोषणाएं पूरा न होने से यह स्पष्ट हो चुका है कि सिर्फ विधानसभा चुनाव में 84 हजार आशा, ऊषा और पर्यवेक्षकों तथा उनके परिवार के वोट पाने की खातिर यह सब दिखावा किया गया था। एक इंस्टाग्राम आईडी जो कि शाहिद उर्फ डॉक्टर झटका के नाम से है उस आईडी पर आशा कार्यकर्ताओं की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से एक वीडियो बनाकर वायरल किया जा रहा है। संगठन ने उस व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।