भिण्ड के रानू पहलवान को मिला पंख पुरस्कार

भिण्ड, 09 मार्च। किशोरी स्पोर्ट्स क्लब संचालक राधेगोपाल यादव ने बताया भिण्ड जिले के ग्राम गढूपुरा निवासी रानू यादव पुत्र राखी बलवीर सिंह उर्फ बल्लू बाबा ने अपना खेल करियर अपने चाचा एथलीट रहे राजेश यादव के प्रयासों से राधे गोपाल यादव के दिशा निर्देशन में प्रारंभ किया। तदुपरांत हाइट कम होने की वजह से उन्हें कुश्ती खेल के लिए प्रोत्साहित किया गया और मठिया अखाडे में सुमेर पहलवान से प्रारंभिक अभ्यास शुरू करने के बाद भोपाल खेल अकादमी में उनका चयन हुआ। वहां पर उनके गुरु माही सिंह राव की मेहनत और तकनीक से रानू यादव बेहतरीन दावपेच खेल करके हल्के वेट के खिलाडी बने और मप्र का प्रतिनिधित्व किय। जिसकी वजह से 2025 पथ खेल उपलब्धि पुरस्कार से प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन सिंह यादव द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। इसके लिए उन्हें 51 हजार का नगद पुरस्कार भी दिया गया। उनकी कामयाबी के लिए संपूर्ण क्रीडा भारती परिवार की तरफ से राधेगोपाल यादव, जन अभियान से शिवप्रताप सिंह भदौरिया, राहुल यादव उर्फ भूरे पहलवान, सुमेर सिंह, नरेन्द्र सिंह, राजेश यादव और समस्त खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।