भिण्ड, 09 मार्च। होली के त्यौहार एवं रमजान को लेकर पुलिस थाना आलमपुर में रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें नगर के नागरिक एवं व्यापारी गण शामिल हुए।
बैठक में थाना प्रभारी नगर निरीक्षक रवि उपाध्याय ने उपस्थित लोगों से होली के त्यौहार पर नगर में पुलिस व्यवस्था के लिए आवश्यक सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि होली सौहार्द और प्रेम का प्रतीक है, इसलिए सभी लोगों को समाज के प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति के साथ मिल-जुलकर होली का त्योहार मनाना चाहिए। होली का पर्व समरसता और शांति के साथ बगैर हुडदंग के मनाएं और अनावश्यक वाद-विवाद से बचें।
सेंपल भरने की अफवाह से दुकानें हुई बंद
रविवार को सुबह लहार से विद्युत विभाग की टीम अकस्मात आलमपुर पहुंच गई और बस स्टेण्ड मार्ग पर दुकानें रखे व्यापारियों के विद्युत मीटर, विद्युत भार, विद्युत बिल इत्यादि चैक करने लगी। इधर आलमपुर मैन बाजार में दुकानें रखे व्यापारियों के बीच अफवाह फैल गई कि भिण्ड से खाद्य विभाग की टीम सेंपल भरने के लिए आई है। और बस स्टेण्ड पर खाद्य पदार्थों का सेम्पल भर रही है। इस अफवाह से व्यापारियों में हडकंप मच गया और देखते ही देखते आलमपुर बाजार में कई किरानें की दुकानें बंद हो गई। जब व्यापारियों को वास्तविकता का पता चला तब कहीं दुकानें खुली।