पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 09 मार्च। मेहगांव थाना पुलिस ने पांच वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को घटना के 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है।
जानकारी के मुताबिक गत शनिवार को फरियादिया भारती व उसके पति शिवराज कुशवाह निवासी ग्राम बडागांव मुरार जिला ग्वालियर ने मेहगांव थाने में शिकायत की कि उसकी पांच साल की बच्ची के साथ आरोपी अपने साथ ले गया और गलत काम किया। आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी है। जिस पर अपराध क्र.76/2025 धारा 137(2),65(2), 351(3) बीएनएस तथा पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए रविवार को मुरारी कुशवाह के ट्यूबेल प्रतापपुरा से आरोपी को 24 घण्टे के अंदर किया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी का मेडीकल परीक्षण कराकर व अन्य कार्रवाई करके न्यायालय पेश किया जाएगा।

वीडियो में मारपीट करते दिखने वाले वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक लडके की मारपीट करते दिखने वाले तीन आरोपियों को लहार पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है। यह वीडियो विगत दिवस सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव के निर्देशन पर वीडियो की तस्दीक पश्चात थाना प्रभारी लहार रविन्द्र शर्मा ने संज्ञान लिया और अपरोपियों की तलाश आरंभ कर दी। आरोपियों की जानकारी जुटा कर थाना पुलिस ने तीनों आरोपी उमंग सिंह राजावत, सुनील कुशवाह एवं प्रताप कुशवाह सभी निवासी ग्राम राहुली उबारी थाना लहार ग्राम राहुली उबारी से किया गिरफ्तार कर लिया गया।