समर्थन मूल्य पर चना व सरसों उपार्जन के लिए भी हो रहा है पंजीयन

-किसान भाई 10 मार्च तक करा सकते हैं पंजीयन

भिण्ड, 09 मार्च। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास भिण्ड ने बताया है कि समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए गेहूं के साथ-साथ चना व सरसों उत्पादक किसानों का पंजीयन भी किया जा रहा है। किसान भाई 10 मार्च तक अपना पंजीयन करा सकते हैं।
पंजीयन का काम जिले के 34 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियां एवं एमपी किसान एप पर निशुल्क कराया जा सकता है। किसान भाई इसके अलावा एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोकसेवा केन्द्र एवं सायबर कैफे पर सशुल्क पंजीयन करा सकते हैं। उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास एसके धुर्वे ने बताया कि राज्य शासन द्वारा चने का समर्थन मूल्य 5 हजार 650 रुपए प्रति क्विंटल व सरसों का समर्थन मूल्य 5 हजार 950 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। किसान भाईयों से समर्थन मूल्य का लाभ उठाने के लिए अपना पंजीयन कराने की अपील की गई है। पंजीयन इसलिए भी जरूरी है कि यदि मण्डी के भाव गिरने पर किसान भाई तभी समर्थन मूल्य पर अपनी उपज बेच पाएंगे, यदि उन्होंने पहले से ही अपना पंजीयन कराया होगा।