भिण्ड, 08 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन मप्र के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद गोयल के निर्देश एवं प्रदेश अध्यक्ष युवा इकाई राहुत गुप्ता की अनुशंसा पर सामाजिक कार्य एवं गतिविधियों को देखते हुए समाजसेवी व पत्रकार अर्पित गुप्ता को अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महा सम्मेलन मप्र की युवा इकाई का प्रदेश मीडिया सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।
अर्पित पत्रकारिता व समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं। वह वर्तमान में श्रमजीवी पत्रकार संघ के संयुक्त सचिव हैं। युवा इकाई में संभाग मीडिया सहप्रभारी नियुक्त होने पर अर्पित गुप्ता ने कहा कि वह समाज के लिए सदैव तत्पर रहेंगे और अपनी कलम के माध्यम से समाज को आगे ले जाने का काम करेंगे। अर्पित गुप्ता की इस नियुक्ति पर शुभचिंतक, सामाजिक बंधुओं व पत्रकारों ने बधाई दी है।