जन अभियान परिषद द्वारा संगठनों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

ग्वालियर, 07 मार्च। मप्र जन अभियान परिषद द्वारा स्वैच्छिक संगठनों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर उपस्थित थे।
जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष नागर ने स्वैच्छिक संगठनों के एक दिवसीय प्रशिक्षण में आदर्श ग्राम और वृंदावन ग्राम में मोहन मालवीय का उदाहरण देते हुए पाठशाला, मल्हशाला, धर्मशाला के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने विनोबा भावे की आदर्श ग्राम परिकल्पना में गौशाला, पाठशाला, व्यायायाम शाला, यज्ञ शाला, वेद शाला के संबंध में भी विस्तार से बताया। उन्होंने आदर्श ग्राम बनाने के लिए स्वैच्छिक संगठनों से आह्वान किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में पौधरोपण किया गया, जिसमें पीपल, बरगद एवं नीम का पौधा लगाया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा संभागीय समन्वयक सुशील बरुआ ने बताई। इसके साथ ही समाज और परिषद के बीच की गतिविधियों पर राजेश सोलंकी ने प्रकाश डाला। इसके साथ ही लाल टिपारा गौशाला के संत ऋषभानंद जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन विकास खण्ड समन्वय अधिकारी मनोज दुबे और अंत में आभार समन्वयक धर्मेन्द्र कुमार दीक्षित ने व्यक्त किया।